बिजली विभाग ने अभियान चलाकर काटे कनेक्शन, 49 लाख की वसूली
मार्च महीना बीतने में चौदह दिन और बचे हैं। ऐसे में विभाग ने राजस्व वसूली के पूरी ताकत झोंक दिया है। सोमवार को शहर में चले आधा दर्जन मोहल्लो में जांच अभियान में बकाए में 86 कनेक्शन कटे और लगभग 49 लाख की वसूली हुई।
उपकेन्द्र नाथनगर के जेई रोशन कुमार ने चकिया रोड में कनेक्शनों की जांच की। बकाए में 16 लाइनें कटी व 8.1 लाख की वसूली हुई। जेई अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में रामेश्वर चौराहा, ठठेरी गली व मालवीय रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इसमें बकाए में 13 लाइन कटी व 15.5 लाख की वसूली हुई। अवर अभियंता पुष्कर उपाध्याय ने बांस देवरिया में जांच किया इसमें 11 लाइने कटी व 8.50 लाख की वसूली हुई।
परसिया उर्फ खरजरवा जेई संदीप कुमार ने बकाए में 9 कनेक्शनों को काटा व 4.18 लाख की वसूली की। अम्बेडकर नगर में जेई विरेन्द्र कुमार ने जांच में 7.10 लाख की वसूली किया तथा बकाए में 21 लाइनें काटी। इसी प्रकार जेई अरुण चौधरी ने सकरापार में जांच के दौरान 16 कनेक्शन काटा व 5.91 लाख की वसूली की। इस प्रकार कुल बकाए में 86 कनेक्शन कटे व 48.99 लाख की वसूली हुई।
अभियान चलाकर बकाया वसूली की जा रही है। जो बकाएदार बिल जमा नहीं कर रहे हैं उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। वसूली अभियान जारी रहेगा। बकाएदार हर हाल में बकाया बिल जमा कर दें।
इं.नवदीप सिंह, एसडीओ, शहर