यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी: गोरखपुर में पांच उड़ाका दल करेंगे निगरानी

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी: गोरखपुर में पांच उड़ाका दल करेंगे निगरानी 


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं और 12वीं की इस  परीक्षा में  5 उड़ाका दल बनाए गए हैं जो नकलचियों पर लगाम लगाएंगे और परीक्षा केंद्रों का औचक मुआयना करेंगे। 


यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने दी। उन्होंने बताया कि हर उड़ाका दल में दो पुरुष और एक महिला के साथ-साथ एक प्रभारी मौजूद रहेंगे। यह व्यवस्था 6 मार्च तक जारी रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों के पर्यवेक्षण और निगरानी की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेटों की होगी।


उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रवेश पत्र के साथ विद्यालयों को डेस्क स्लिप भेजी जा रही है। परीक्षा के लिए 197 केंद्रों की सूची पूर्व में ही जारी की जा चुकी है।  


ये संभालेंगे जिम्मेदारी
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया है कि बोर्ड परीक्षा की निगरानी की जिम्मेदारी 56 मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है। जिले में 9 जोनल, 22 सेक्टर और 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे।


दो कंट्रोल रूम
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। पहला जिलाधिकारी कार्यालय और दूसरा राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बना है। जुबिली में 14 कर्मचारी, 196 केंद्रों की लाइव मॉनीटरिंग करेंगे।