सीएम योगी के करीबी महंत पर बलिया में हमला, पत्थरबाजी में पुजारी घायल
बलिया में सोमवार की रात नाथ सम्प्रदाय के मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया। हमले में महंत की गाड़ी के शीशे टूट गये है। मठ के पुजारी को चोटें आयी हैं। हालांकि महंत बाल-बाल बच गए।
रसड़ा में सैकड़ों साल पुराना नाथ सम्प्रदाय का मठ है। इसके महंत कौशलेंद्र गिरी है। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अति करीबी माने जाते हैं। बताया जाता है कि रात करीब साढ़े 8 बजे महंत मठ के पुजारी व अन्य सहयोगियों के साथ गाड़ी से शादी में कोतवाली क्षेत्र के बेसवान गांव जा रहे थे। तभी मुडेरा गांव के पावर हाउस के पास उनकी गाड़ी को लक्ष्य करते हुए पत्थरबाजी की गई।
हमले में अगली सीट पर बैठे महंत कौशलेंद्र गिरी तो बाल- बाल बच गए लेकिन उनके साथ गाड़ी में पीछे की सीट पर मौजूद मठ के पुजारी टुन्ना बाबा को चोटें आयीं। स्कार्पियो का शीशा भी टूट गया है। महंत की ओर से तहरीर कोतवाली रसड़ा में दी गयी है।
मठ पर पहुंचे महंत ने बताया कि हमले के बाद डायल 112 को फोन कर सूचना दी। हमले के बाद दो लोग भागते हुए दिखे थे। उधर, प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।