रेल दोहरीकरण के लिए नौ साल पहले तोड़ी सड़क बनाना भूल गए
सूरजकुंड क्रॉसिंग से लेकर डोमिनगढ़ के बीच करीब डेढ़ किमी लंबी सड़क से दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण गुजरते हैं। यह सड़क रेल दोहरीकरण के वजह से तोड़ी गई थी लेकिन जिम्मेदार इसे बनाना ही भूल गए। करीब 500 मीटर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। वहीं नगर निगम के कूड़े की वजह से वहा से गुजरना मुश्किल है। सड़क बनाने की जिम्मेदारी किसकी है, इसे लेकर विभागों में विरोधाभाष है।
सूरजकुंड क्रॉसिंग से लेकर डोमिनगढ़ तक सड़क की स्थिति बेहद खराब है। गोरखपुर से सहजनवा तक रेल दोहरीकरण के समय सूरजकुंड से डोमिनगढ़ चौराहे तक जाने वाली सड़क को रेल विभाग ने तोड़ दिया था। रेल दोहरीकरण के नौ साल का समय गुजर जाने के बाद सड़क टूटी हुई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। हल्की बारिश में रास्ता कीचड़ से भर जाता है। आवागमन लगभग बंद सा हो जाता है। स्थानीय लोगों की दिक्कत को देखते हुए सूरजकुंड से डोमिनगढ़ रेलवे प्लेटफार्म के सामने तक की सड़क को रेलवे प्रशासन ने आरसीसी करा दी लेकिन उसके बाद सड़क कच्ची ही छोड़ दी गई।
सड़क न बनने से ग्रामीणों में आक्रोश : इस सड़क से जंगल कौड़िया ब्लाक के लगभग 25 गांव के लोग गुजरते हैं। वहीं सहजनवा, मेंहदावल, बांसी और नौतनवा जाने के लिए लोग उपयोग करते हैं। सड़क पर एक तरफ घनी झाड़ियां हैं तो दूसरी तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है। रोड पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती है। डोमिनगढ़ की तरफ से आने वाले लोग शाम होने के बाद इलाहीबाग होकर सूरजकुंड जाना पसंद करते हैं। स्थानीय लोगों में इस सड़क के न बनने को लेकर रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री को एक पत्रक देकर शिव प्रकाश यादव, अमित यादव और राजन ने इस सड़क को जल्द बनवाए जाने की मांग की है।
नगर निगम लेगा अनापत्ति, सड़क का निर्माण करेगा
डोमिनगढ़ से लेकर डोमिनगढ़ की सड़क के मरम्मत की जिम्मेदारी किसकी है, इसे लेकर विभाग एकमत नहीं है। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान का कहना है कि इस सड़क के अनुरक्षण की जिम्मेदारी रेलवे की नहीं है। नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद का कहना है कि सड़क नगर निगम की नहीं है। विसर्जन के समय सड़क की मरम्मत कराई जाती है। रेलवे और पीडब्ल्यूडी से जानकारी ले ले रहे हैं कि सड़क किसकी है। अनापत्ति लेकर सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा।
इन गांवों के लोग प्रभावित
डोमिनगढ़, कोलिया, घुनघुन कोठा, मंझरिया, उत्तरा स्रोत, टिकरिया, गोविंदपुर,मझगावां, बेला, जमुआड़ खरबूजाहवा, मोहम्मदपुर माफी, कोठा, डोरियाबाजार, बढ़ियाबारी काजीपुर, कुसहरग, मजनू, भंडारों, गौरा खास, सेमरा, भिटिनी, बढ़नी