DDU के पीएचडी छात्र थे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एल्‍युमिनाई मीट में हो सकते हैंं शामिल

DDU के पीएचडी छात्र थे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एल्‍युमिनाई मीट में हो सकते हैंं शामिल


दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का एल्युमिनाई मीट में केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो सकते हैं। यह आयोजन फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में होगा। रक्षामंत्री इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने इसकी मौखिक सहमति कुलपति को दे दी है। इस मीट में करीब 500 पूर्व छात्रों को बुलाने की तैयारी है। विश्वविद्यालय से पढ़े सांसद, विधायक व अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। 


पुरातन छात्र परिषद(एल्युमिनाई) के समन्वयक एवं अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय प्रो. अवधेश तिवारी ने बताया कि एल्युमिनाई मीट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हो पाया है। कुलपति प्रो वीके सिंह ने उनसे वार्ता की है, मौखिक सहमति मिल चुकी है। उनका कार्यक्रम तय होते ही एल्युमिनाई मीट की तिथि तय कर ली जाएगी। 


प्रो. तिवारी ने बताया कि यह आयोजन दो दिन चलेगा। दो दिन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूर्व छात्रों की सूची तैयार की जा रही है। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद जगदंबिका पाल, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक शीतल पांडेय सहित पूर्व छात्र रहे जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में नियुक्त अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा।