बुनकरों में फ्लैट रेट पर बिजली मिलने की जगी उम्मीद
रविवार को में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद बुनकर प्रतिनिधियों में उम्मीद जगी है कि उन्हें फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना पुन: लागू हो जाएगी। गोरखपुर, टांडा और मऊ से आए बुनकर प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से व्यापारी चौधरी कैफुल बरा की दुकान पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। सीएम ने आश्वासन दिया कि बुनकर समाज की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। सीएम कैफुल बरा की दुकान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे थे।
चौधरी कैफुल बरा की अगुवाई में टांडा से आए बुनकर नेताओं ने सीएम को बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में पॉवरलूम के लिए फ्लैट रेट 150 रुपये प्रति लूम एवं छोटे लूम पर 72 रुपये के हिसाब से बिजली मिलती थी। इस बीच बुनकरों के अनुदान का बजट 150 करोड़ से बढ़कर 950 करोड़ कर दिया गया और फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना रद्द कर दी गई। तर्क यह दिया गया कि सरकार पर वित्तीय भार ज्यादा पड़ रहा है। मगर बिजली का फ्लैट रेट समाप्त करने से सबसे ज्यादा छोटे बुनकर प्रभावित हो रहे हैं। उनके समक्ष दिक्कत खड़ी हो गई है। इससे मऊ-आइमा, झांसी, मेरठ, इटावा, बाराबंकी, टांडा, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, वाराणसी, गोरखपुर, मऊ के बुनकरों का -कारोबार खत्म हो रहा है ।
सीएम से मुलाकात के बाद डॉ. इश्तियाक अहमद ने ‘हिन्दुस्तान को बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि पूरे प्रकरण की जांच कराएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएम स्वयं बुनकरों के हितैषी हैं, उनकी मांग पर फ्लैट रेट में बिजली देने की योजना पुन: कुछ संशोधन के साथ बहाल होगी।सीएम से मिलने वाले बुनकर नेताओं में , शाहिद मुख्तार, मऊ हाजी इरफान अंसारी, नजीर अहमद अंसारी, फैयाज अहमद, दिलशाद अहमद, मोहम्मद अबु तल्हा प्रमुख थे।
प्रतिनिधियों ने सीएम को दिया सुझाव
- फर्जी पासबुक पर बड़ी फैक्ट्रियां संचालित कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए
- एक व्यक्ति को सिर्फ पांच हार्स पॉवर तक ही योजना में कनेक्शन दिया जाए
- पहले के रेट का तीन गुना रेट बढ़ाकर योजनाएं संचालित की जाए
- मुख्यमंत्री पॉवरलूम विकास योजना को तत्काल लागू किया जाए
- लूम विकास योजना के लिए तत्काल बजट जारी किया जाए