बिजली विभाग ने अभियान चलाकर काटे कनेक्शन, 49 लाख की वसूली
बिजली विभाग ने अभियान चलाकर काटे कनेक्शन, 49 लाख की वसूली मार्च महीना बीतने में चौदह दिन और बचे हैं। ऐसे में विभाग ने राजस्व वसूली के पूरी ताकत झोंक दिया है। सोमवार को शहर में चले आधा दर्जन मोहल्लो में जांच अभियान में बकाए में 86 कनेक्शन कटे और लगभग 49 लाख की वसूली हुई। उपकेन्द्र नाथनगर के जेई रोशन…